![भितरघात यूपी में हार का कारणः राम गोपाल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0270661c5647b467eb42c917b540e9de.jpg)
भितरघात यूपी में हार का कारणः राम गोपाल
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव ने कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। यादव के अनुसार भितरघात और पार्टी विरोधी गतिविधियां ही यूपी में एसपी की करारी शिकस्त का कारण हैं।