![जेठमलानी का दंश, भाजपा को ज्वाइन करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी ट्रेजेडी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e176ca2ac65759d54684a1d454592ddb.jpg)
जेठमलानी का दंश, भाजपा को ज्वाइन करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी ट्रेजेडी
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का मानना है कि भाजपा को ज्वाइन करना उनके जीवन की सबसे बड़ी ट्रेजेडी है। अधिवक्ता ने कहा कि मैं पार्टी का फाउंडर मेंबर और पहला ऑल इंडिया वाइस प्रेसिडेंट भी रहा हूं।