![जेएनयू में रामदेव को भाषण के लिए बुलाने पर विवाद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/033919305d413b8b17ff919678d94db4.jpg)
जेएनयू में रामदेव को भाषण के लिए बुलाने पर विवाद
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में योग गुरू रामदेव को भाषण देने के लिए आमंत्रित करने पर विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा समर्थित अखिल भारतीय विद्याथी परिषद (एबीवीपी) ने रामदेव को बुलाने का स्वागत किया है जबकि वामपंथी छात्र संगठन इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं।