बुधवार को रातभर चले सियासी ड्रामे के बाद नीतीश कुमार ने गुरुवार को सीएम की और सुशील मोदी ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। इस बीच अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने वाले नेताओं में से एक जम्मू-कश्मीर के नेता सलमान अनीस सोज ने भी प्रतिक्रिया दी है।
सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ में तीन तलाके मुद्दे पर सुनवाई आरंभ हो गई है। अदालत ने आरंभ में ही साफ कर दिया है कि सुनवाई इस बात पर होगी कि क्या तीन तलाक इस्लाम का मूल हिस्सा है? क्या तीन तलाक लागू किए जाने योग्य मौलिक अधिकार का हिस्सा है और क्या तीन तलाक मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है?