अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के दौरान बस ड्राइवर सलीम की बहादुरी सामने आई थी। सलीम की सूझबूझ से काफी यात्रियों की जान बच सकी थी। अब सलीम की बहादुरी से प्रभावित होकर सिंगर सोनू निगम ने उनके सम्मान की घोषणा की है।
नेपाल में 28 जून को निगम चुनावों के चलते भारत नेपाल की सीमाएं 48 घंटे पहले सील कर दी गई हैं ताकि अंतरराष्ट्रीय सीमा में कोई असामाजिक तत्व प्रवेश कर माहौल न बिगाड़ पाए।