![अदालत सत्यम मामले में बुधवार को सुनाएगी फैसला](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ded86e1ee87576ebbb803423c7b367da.jpg)
अदालत सत्यम मामले में बुधवार को सुनाएगी फैसला
पूर्ववर्ती सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज लिमिटेड (एससीएसएल) में करोड़ों रूपये के लेखा घोटाले से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत ९ अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी। सीबीआई ने इस मामले की जांच की है।