![ट्रंप का साथ जारी रखने के मुद्दे पर बंटी रिपब्लिकन पार्टी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/50cb856aa2335b4e3e9dc9bd0a8df507.jpg)
ट्रंप का साथ जारी रखने के मुद्दे पर बंटी रिपब्लिकन पार्टी
राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के महिलाओं के खिलाफ बेहद अपमानजनक टिप्पणियों वाले ऑडियो एवं वीडियोटेप सामने आने के बाद रिपब्लिकन पार्टी ट्रंप का साथ देने के मुद्दे पर बुरी तरह बंटी नजर आ रही है।