![यूपी: अखिलेश को मुख्तार से परहेज, बोले नहीं आएंगे पार्टी में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3df9de61d02ce120a1c8cb4814982615.jpg)
यूपी: अखिलेश को मुख्तार से परहेज, बोले नहीं आएंगे पार्टी में
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल (कौएद) के समाजवादी पार्टी में विलय के मुद्दे पर पहली बार खुले लहजे में कहा कि वह पार्टी में मुख्तार जैसे लोगों को नहीं चाहते और वह उनकी पार्टी में नहीं रहेंगे।