![अल्पसंख्यक दर्जा : एएमयू ने कहा, केंद्र के बदले स्टैंड के पीछे राजनीति](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/37deed7ecaebe43e47da097fa80851ab.jpg)
अल्पसंख्यक दर्जा : एएमयू ने कहा, केंद्र के बदले स्टैंड के पीछे राजनीति
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यक मामले में जो स्टैंड बदला है, उसके पीछे राजनीतिक विचारधारा मुख्य वजह है। विश्वविद्यालय के मुताबिक, केंद्र का फैसला तर्कसंगत नहीं है, अनुचित है और राजनीतिक वजहों से लिया गया है।