![अबोहर हत्याकांड: अमित डोडा का समर्पण, मुख्य आरोपी फरार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f2894707702cf05eb0b4f6cb842bb4ce.jpg)
अबोहर हत्याकांड: अमित डोडा का समर्पण, मुख्य आरोपी फरार
पंजाब के अबोहर में पिछले हफ्ते दो युवकों के हाथ-पैर काटे जाने के मामले में एक आरोपी अमित डोडा ने पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया है, हालांकि इस मामले का मुख्य आरोपी और अमित का चाचा शिवलाल डोडा अब भी फरार है। शिवलाल डोडा शराब कारोबारी और अकाली दल का नेता है।