![आप की अंदरूनी राजनीति का शिकार हुआ: आसिम खान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/270781f15e8d4bbabdc74d47d5b372a3.jpg)
आप की अंदरूनी राजनीति का शिकार हुआ: आसिम खान
एक बिल्डर से 6 लाख रुपये घूस मांगने के आरोप में मंत्री पद से हटाए गए आम आदमी पार्टी के विधायक आसिम अहमद खान ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए पार्टी को ही कटघरे में खड़ा कर दिया।