![पश्चिम बंगाल चुनाव: लोगों में उत्साह, चार घंटे में 40 फीसद मतदान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d1788b8ef790dfa6da283015a69007a9.jpg)
पश्चिम बंगाल चुनाव: लोगों में उत्साह, चार घंटे में 40 फीसद मतदान
पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए जारी तीसरे चरण के मतदान में शुरुआती चार घंटों में 40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। पहले दो चरणों की ही तरह इस चरण में भी अच्छी खासी वोटिंग होने की उम्मीद है।