![वायु प्रदूषण पर एनजीटी सख्त, दिया निगरानी समिति बनाने का निर्देश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7053c7617a3008bf5fa7d7ec04819bc7.jpg)
वायु प्रदूषण पर एनजीटी सख्त, दिया निगरानी समिति बनाने का निर्देश
राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने वायु प्रदूषण पर सख्त रुख अपनाते हुए आज कई निर्देश पारित किए जिनमें केंद्रीय और राज्य स्तर पर निगरानी समितियों का गठन करना भी शामिल है। न्यायाधिकरण ने उत्तर भारत के चार राज्यों से कहा कि पुराने डीजल वाहनों को प्रतिबंधित करने पर विचार करें ताकि पर्यावरणीय आपातकाल से निपटा जा सके।