![विश्व कप: क्वार्टर फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4264dc945593ca7af7ac414534590434.jpg)
विश्व कप: क्वार्टर फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड
ऑकलैंड में हुए विश्व कप मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने रोमांचक मैच में चार बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप के उसके दूसरे सबसे न्यूनतम स्कोर पर रोकने के बाद न्यूजीलैंड एक विकेट से जीत दर्ज करके विश्व कप 2015 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बना।