विश्व कप के लीग मैचों का खत्म हो चुका है और नॉकआउट दौर में पहुंची सुपर-आठ टीमों पर अटकलबाजी तेज हो गई है। फाइनल में अब भारत और न्यूजीलैंड की सीधी टक्कर होने के भी कयास लगाए जाने लगे हैं।
आयरलैंड पर जीत भारत के लिए उतना मायने नहीं रखती जितना कि पाकिस्तान की खुशी और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विश्व कप में लगातार नौ मैचों की जीत का रिकॉर्ड मायने रखता है। वैसे इस जीत ने कई उम्मीदें जगा दी हैं।
ऑकलैंड में हुए विश्व कप मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने रोमांचक मैच में चार बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप के उसके दूसरे सबसे न्यूनतम स्कोर पर रोकने के बाद न्यूजीलैंड एक विकेट से जीत दर्ज करके विश्व कप 2015 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बना।
न्यूजीलैंड को ड्यूनेडिन में मंगलवार को जुझारू स्काॅटलैंड के खिलाफ तीन विकेट से जीत के लिये संघर्ष करना पड़ा लेकिन अपनी इस लगातार दूसरी जीत से वह विश्व कप क्रिकेट के पूल ए में शीर्ष पर पहुंच गया।
विश्व कप के पहले मैच से ही उलटफेर का आगाज हो चुका है। जैसी कि आशंका थी आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की उछाल और स्विंग लेती पिच पर दक्षिण एशियाई टीमों का खेलना मुश्किल हो जाएगा, न्यूजीलैंड ने अपनी जमीन पर श्रीलंका को 98 रनों के बड़े अंतर से धो डाला।