बहादुरी की मिसाल, आतंकियों से निहत्थे भिड़े हवलदार जगदीश
पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकी हमले के बाद पिछले 42 घंटे से मुठभेड़ जारी है। अभी दो आतंकियों के एयरफोर्स स्टेशन में छिपे होने की आशंका है। इस बीच हमले से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। पता चला है कि डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प के हवालदार जगदीश सिंह ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए निहत्थे ही आतंकियों का मुकाबला किया और एक आतंकवादी को उसी की राइफल से मार गिराया।