![लिव-इन में रहने वाले अब कानूनन पति - पत्नी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c43820d76cd30cb7f53932b7beaa1434.jpg)
लिव-इन में रहने वाले अब कानूनन पति - पत्नी
शादी किए बगैर लिव इन में रहने वाले जोड़ों के लिए सर्वोच्च न्यायालय से एक बड़ी खबर है। न्यायालय ने फैसला सुनाया है कि अगर एक अविवाहित जोड़ा पति-पत्नी की तरह साथ रह रहा है तो उन्हें कानूनी रूप से शादीशुदा माना जाएगा और पार्टनर की मौत की स्थिति में महिला उसकी संपत्ति की कानूनी हकदार होगी।