
कैलिफोर्निया गोलीकांड: हमलावर दम्पति की मुठभेड़ में मौत
अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारी हथियारों से लैस एक दम्पति ने शारीरिक एवं मानसिक रूप से अक्षम लोगों के एक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अंधाधुंध गोलीबारी की। इस गोलीकांड में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य लोग घायल हुए हैं।अधिकारियों ने बंदूकधारियों के इस कृत्य को संभवत: आतंकवाद करार दिया है लेकिन इस मामले को कार्यस्थल पर झगड़े से जोड़कर भी देखा जा रहा है।