![फिर से बुरा प्रदर्शन देखने को नहीं मिलेगाः कोहली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a0024b65ff6b156eb488acf6ed5260e8.jpg)
फिर से बुरा प्रदर्शन देखने को नहीं मिलेगाः कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज वादा दिया कि उनकी टीम उस तरह का बुरा प्रदर्शन और इच्छा शक्ति की कमी फिर से कभी नहीं दिखाएगी जिसके कारण उसे पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।