![कुलदीप का कमाल, ऑस्ट्रेलिया 300 पर आउट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0db236f201a06d23ec2a9590ee247090.jpg)
कुलदीप का कमाल, ऑस्ट्रेलिया 300 पर आउट
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने पहले टेस्ट में ही शानदार गेंदबाजी की। आज से धर्मशाला में शुरू हुए चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने सारे विकेट गंवाकर 300 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप ने चार, उमेश यादव ने दो, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्मिथ ने 111 रनों की शानदार पारी खेली। इनके अलावा डीए वार्नर (56) और एमएस वेड (57) ने अर्द्धशतक लगाया। खेल समाप्त होने तक भारत ने पारी तो शुरू की पर एक ओवर की बैटिंग में कोई रन नहीं बनाए। इस समय मुरली विजय और लोकेश राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं।