![नीता अंबानी ने रियो ओलंपिक में पदक बांटे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5220d19ab7732a8091eb418532891a54.jpg)
नीता अंबानी ने रियो ओलंपिक में पदक बांटे
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की नवनिर्वाचित सदस्य नीता अंबानी ने रियो खेलों में महिलाओं के 400 मीटर फ्रीस्टाइल में पदक जीतने वाली खिलाड़ियों को पदक दिए। वह ओलंपिक पुरस्कार वितरण समारोह में पदक देने वाली पहली भारतीय महिला हैं।