![दक्षिण कोरिया का आरोप उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइल, जाम हुए जीपीएस सिस्टम](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c13352dacd0b4369b523383f790fa0e7.jpg)
दक्षिण कोरिया का आरोप उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइल, जाम हुए जीपीएस सिस्टम
एक ओर जहां क्षेत्रीय नेता प्योंगयांग के परमाणु हथियार कार्यक्रम के खतरे पर चर्चा करने के लिए वाशिंगटन में एकत्र हुए हैं, वहीं दूसरी ओर दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि उत्तर कोरिया ने आज अपने पूर्वी तट के पास से एक और छोटी दूरी की मिसाइल दागी है।