डोनाल्ड ट्रंप ने आज अमेरिका के 45वें राष्टपति के तौर पर शपथ ली। इसके साथ ही उनके चार साल के उस कार्यकाल की विधिवत शुरूआत हो गई जिससे लोगों की बहुत उम्मीदें जुड़ी हैं।
अमेरिका में कम से कम 18 डेमोक्रेटिक सांसदों का कहना है कि वे 2016 के चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की बात उजागर होने और ट्रंप द्वारा नागरिक अधिकार कार्यकर्ता जॉन लेविस को अपमानित किये जाने के बाद इस सप्ताह मनोनीत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ-ग्रहण समारोह का बहिष्कार करेंगे।
न्यायाधीशों की नियुक्ति से जुड़े विवादित राष्टीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) कानून को निरस्त करने वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ का नेतृत्व कर चुके न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर ने आज भारत के 44वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की।
पूर्व नौकरशाह अनिल बैजल ने आज दिल्ली के 20 वें उपराज्यपाल पद की शपथ ली और केंद्र तथा आप सरकार के बीच खराब संबंधों को ठीक करने पर सधी हुई प्रतिक्रिया जताई। पूर्व उपराज्यपाल के शासन काल के दौरान संबंध काफी खराब हुए थे। केंद्रीय गृह सचिव सहित केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे 70 वर्षीय बैजल ने को दिल्ली उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश जी. रोहिणी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अब सावधान हो जाए। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा हैै कि अगर उम्मीदवार शपथ पत्र में अपनी शिक्षा को लेकर कोई गलत जानकारी देता है तो उसका निर्वाचन भी रद्द हो सकता है। लिहाजा शैक्षणिक योग्यता छिपाना या गलत जानकारी देना उम्मीदवारों के लिए एक खतरा हो सकता है।
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि पद की जिम्मेदारी संभालने से पहले तक उन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं था कि राष्ट्रपति भवन किस तरह से काम करता है। उन्होंने कहा कि पद की शपथ लेने से दो दिन पहले इस बारे में जानकारी लेने के लिए उन्होंने अपनी बेटी को इस आलीशान भवन में भेजा था।
विजय रूपानी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली ने रूपानी के अलावा डिप्टी सीएम नितिन पटेल को भी शपथ दिलाई। इसके अलावा 8 कैबिनेट और 16 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। गृह मंत्री रहीं रजनी पटेल की कैबिनेट से छुट्टी हुई है। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे।
गुजरात के अगले मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने आज राज्यपाल ओ.पी. कोहली से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। रूपानी को कल भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था। सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद भाजपा के प्रदेश प्रभारी दिनेश शर्मा ने ऐलान किया कि रूपानी कल दोपहर 12:40 बजे शपथ-ग्रहण करेंगे।
अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अपने 16 दिन पुराने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए बुधवार को 10 नए कैबिनेट मंत्रियों को उसमें शामिल किया। राज्यपाल तथागत राॅय ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।
आखिरकार डॉ. सुभाष चंद्रा कल राज्यसभा सांसद की शपथ ले ही लेंगे। हरियाणा में राज्यसभा चुनाव का मामला उच्च न्यायालय में पहुंच गया था। आरके आनंद ने चंद्रा के विजेता घोषित करने के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी।