![कश्मीर पर पाकिस्तान का बयान एक हारे हुए देश की हताशा है: नकवी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/60b7482db442890d21ab58f72e879ad9.jpg)
कश्मीर पर पाकिस्तान का बयान एक हारे हुए देश की हताशा है: नकवी
जम्मू कश्मीर के लोगों को समर्थन जारी रखने के पाकिस्तानी उच्चायुक्त के बयान को एक हारे हुए देश की हताशा करार देते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया में मानवाधिकारों का सबसे बड़ा गुनाहगार है जो पीओके में लोगों पर बेइंतहा जुल्म और अत्याचार कर रहा है।