![पाकिस्तान को उसके ही राजनयिक की नसीहत, आतंकियों पर कार्रवाई करो](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0dd9225d098d48121bcb8124872670f5.jpg)
पाकिस्तान को उसके ही राजनयिक की नसीहत, आतंकियों पर कार्रवाई करो
पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक हुसैन हक्कानी का कहना है कि पाकिस्तान को भारत पर हमलों के जिम्मेदार लोगों में से कुछ को सिर्फ घर में नजरबंद कर देने या अन्य को खुला छोड़कर भाषण देते रहने देने के बजाय उनपर कार्रवाई करनी चाहिए।