जम्मू कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में सोमवार को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने भीषण गोलीबारी की और मोर्टार दागे, जिसमें सेना के एक जवान और नौ साल की एक बच्ची की मौत हो गई है। गोलीबारी में तीन अन्य व्यक्ति घायल भी हुए हैं।
अमेरिका के परमाणु विशेषज्ञों ने डिजिटल जर्नल 'आफ्टर मिडनाइट' के जुलाई-अगस्त अंक में छपे एक आलेख में यह दावा किया है कि भारत पूरे चीन को निशाना बनाने वाली मिसाइल पर काम कर रहा है।
पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव की मां को वीजा देने के भारत के अनुरोध पर विचार किया जा रहा है। पाकिस्तानी समाचार-पत्र 'नेशन डेली' के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने इस बारे में जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र माोदी का इस्त्राइल दौरा सामरिक लिहाज से खास माना जा रहा है। इसमें आधुनिक हथियारों की डील होना तय माना जा रहा है। मॉडर्न फेंसिंग सिस्टम के सौदे से पाकिस्तान से होने वाली घुसपैठ को रोका जा सकेगा। साथ ही सेना के संयुक्त अभ्यास का रास्ता भी खुलेगा। कई आधुनिक हथियारों के सौदे से आतंकियों, नक्सिलयों के खिलाफ कमाडो आपरेशन भी चलाए जा सकेंगे।
गजल की आवाज’ कहे जाने वाले मेंहदी हसन क स्वर यों तो पांच साल पहले ही थम गई थी, लेकिन वह आज भी उनके चहेतों के दिलों में गूंजती है। अब उनकी गौरवमयी यादगार को आकार देने के लिए पाकिस्तान में एक विशाल मकबरा तामीर करने में उनका बेटे ने भारत से मदद की गुहार लगाई है।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की पाकिस्तान के हाथों करारी हार के बाद लोगों के व्यवहार में एकाएक बदलाव देखा गया है। जिनके अंदर अब तक क्रिकेट का भूत सवार था वे अब हॉकी के प्रति प्यार लूटाते नजर आ रहे हैं। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक भारतीय हॉकी टीम को जीत की बधाई दी जा रही है।
पाकिस्तान के हाथों भारत की करारी मात के बाद क्रिकेट प्रशंसकों का गुस्सा कप्तान कोहली पर बरस रहा है। इस बीच मैच के बाद कोहली का भाषण भी काफी दिलचस्प रहा।