![गणतंत्र दिवस: देश में कड़ी सुरक्षा, कुछ जगहों पर अफवाह से दहशत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bc6871ed4b2e8d985fb5e77f745fae47.jpg)
गणतंत्र दिवस: देश में कड़ी सुरक्षा, कुछ जगहों पर अफवाह से दहशत
पंजाब के पठानकोट में आज उस समय हड़कंप मच गया जब शहर के रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस बैग पाया गया। हालांकि बाद में जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें कुछ कपड़े पाए गए। बैग एक सैनिक का था जिसे उसने गलती से छोड़ दिया था। वहीं देहराहून में एक संदिग्ध आतंकी के देखे जाने के बाद से दहशत फैल गई है। संदिग्ध को एक सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है।