![शिवसेना की मोदी को नसीहत, 'महंगा पड़ेगा पाक की धरती चूमना'](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8d916558e5177c1e7f98a70fa18a8f36.jpg)
शिवसेना की मोदी को नसीहत, 'महंगा पड़ेगा पाक की धरती चूमना'
शिवेसना ने पिछले दिनों अचानक पाकिस्तान की यात्रा करने पर पीएम मोदी पर करारा हमला किया है। पीएम की औचक लाहौर यात्रा पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने कहा कि भारतीय खून से सनी पाकिस्तानी भूमि को चूमना उनके लिए महंगा साबित होगा।