झारखंड : 10 हजार की उधारी क्या मांगी, पादरी को ही मार डाला
झारखंड में एक पादरी को उधार के पैसे मांगना भारी पड़ गया। उसे पैसे तो नहीं मिले बल्कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। खूंटी जिले के जीईएल चर्च के पादरी रेव अब्रहाम विश्वास सुरीन की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है।