![गुजरात दंगाः निचली अदालत को और तीन महीने की मोहलत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5cfbaa0fc9c74852c22149de245e7f3e.jpg)
गुजरात दंगाः निचली अदालत को और तीन महीने की मोहलत
उच्चतम न्यायालय ने गुजरात में 2002 के दंगों के दौरान गुलबर्ग सोसायटी नरसंहार मामले की कार्यवाही पूरी करने के लिए अहमदाबाद की अदालत को आज तीन महीने की और मोहलत दे दी। नरसंहार की इस घटना में कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी सहित 68 व्यक्ति मारे गये थे।