![भारत की वृद्धि दर चीन से 7.8 प्रतिशत आगे होगी : एडीबी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b29f727fcc61b752b0bb52cd68067f85.jpg)
भारत की वृद्धि दर चीन से 7.8 प्रतिशत आगे होगी : एडीबी
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने मंगवार को अनुमान जताया है कि भारत की वृद्धि दर चीन को पार कर अगले वित्त वर्ष के दौरान बढ़कर 7.8 प्रतिशत हो जाएगी और 2016-17 में यह 8.2 प्रतिशत हो जाएगी।