![कोविंद नहीं कर पाए प्रणब मुखर्जी की बराबरी, जानिए दोनों के वोटों का लेखा-जोखा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/98729102758e1216fb8d4db3cb8ecf73.jpg)
कोविंद नहीं कर पाए प्रणब मुखर्जी की बराबरी, जानिए दोनों के वोटों का लेखा-जोखा
राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए समर्थित मीरा कुमार को हराकर रामनाथ कोविंद भारत के नए राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के वोटों के रिकॉर्ड को तोड़ पाने में कोविंद कामयाब नहीं हो सके।