मंगल के महादंगल के एक दिन बाद रिपब्लिकन पार्टी का नेतृत्व रियल इस्टेट कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद का पार्टी उम्मीदवार बनने से रोकने के अंतिम प्रयास के तहत उनके खिलाफ एकजुट होता नजर आ रहा है। ट्रंप 11 राज्यों के प्राइमरी चुनावों में से अब तक 10 राज्यों में जीत चुके हैं।
दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के स्कूलों को निर्देश दिया है कि वह अपनी कैंटीनों में उन खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के बारे में विचार करें जिनमें वसा, शर्करा और लवण की मात्रा अधिक है और छात्रों को इसके बुरे प्रभाव के बारे में जागरूक करें।
साउथ कैरोलिना में डेमोक्रैटिक प्राइमरी में हिलेरी क्लिंटन ने आज अपने प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स को चारों खाने चित कर राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी उम्मीदवारी की अपनी दावेदारी बेहद पुख्ता कर ली और अब वह मंगल के महादंगल की तैयारी में जुट गई हैं जब एक साथ ढेर सारे राज्यों में प्राइमरी चुनाव होंगे।
अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने मंगल के महादंगल (सुपर ट्यूजडे) से पहले एक बार फिर भारत और चीन पर आरोप लगाया है कि यह दोनों देश अमेरिकी लोगों से नौकरियां छीन रहे हैं। ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर वह ये नौकरियां वापस लाएंगे।
जाट आंदोलन के कारण हरियाणा से जल आपूर्ति में कटौती किए जाने पर दिल्ली सरकार ने कल राजधानी में स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है। यह घोषणा जल संकट से निपटने के लिए शहर में पानी के नियंत्रित वितरण की नीति के तहत की गई है।
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वी टेड क्रूज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी है।
बर्नी सैंडर्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए न्यू हैंपशायर में आयोजित डेमोक्रेटिक प्राइमरी में हिलेरी क्लिंटन को हराकर एक बड़ी जीत हासिल की है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस तक पहुंचने की इस दौड़ में एक बड़ी जीत हासिल करके रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के अग्रणी दावेदार की अपनी स्थिति को और मजबूत किया है।