![हड़ताली सफाईकर्मियों पर एस्मा लगाने की सिफारिश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/63c18c2c4d857f9ab9146ea155d985fc.jpg)
हड़ताली सफाईकर्मियों पर एस्मा लगाने की सिफारिश
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी मांगों को लेकर छठी बार हड़ताल पर है। एमसीडी ने कर्मचारियों की हड़ताल खत्म कराने के लिए एस्मा लगाने की सिफारिश दिल्ली सरकार से की है। निगम कानून के तहत आम लोगों के हित में कर्मचारियों के खिलाफ बर्खास्तगी जैसी कार्रवाई व मुकदमा भी दर्ज कराया जा सकता है।