![पंजाबः छुट्टी पर आने से एक दिन पहले हुए शहीद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9ea977104179d0acfe310742ba229220.jpg)
पंजाबः छुट्टी पर आने से एक दिन पहले हुए शहीद
नगरोटा आर्मी कैंप में हुए शहीदों में हवलदार सुखराज सिंह (32) पंजाब के बटाला के गांव मान नगर के रहने वाले थे। सुखराज सिहं मंगलवार को छुट्टी आने वाले थे । इसकी सूचना उन्होंने सोमवार रात को अपनी पत्नी को फोन पर दी थी।