![पप्पू ने दी इस्तीफे की धमकी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/33adc50bb58474af35d35c435729cb4d.jpg)
पप्पू ने दी इस्तीफे की धमकी
बिहार के मुख्यमंत्री पद से जीतन राम मांझी को हटाने का विरोध करने वाले राजद के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए जदयू नेता एवं उनके सहयोगियों पर राजद को समाप्त करने का प्रयास करने का आरोप लगाया।