![इंडियाज डॉटर के पक्ष में एडिटर्स गिल्ड](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2c71beb0879fa53ec0ad33a4ce0776ce.jpg)
इंडियाज डॉटर के पक्ष में एडिटर्स गिल्ड
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने सरकार से बीबीसी के वृतचित्र के प्रसारण पर लगाये गए प्रतिबंध को हटाने की मांग की है। इस वृतचित्र में 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार एचं हत्या के बाद की स्थिति को दर्शाया गया है। गिल्ड ने कहा है कि यह कदम गैर जरूरी था।