![बलात्कारियों के पक्ष में फिर एक मंत्री](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/87e68b0119878a7a565c53545d64e236.jpg)
बलात्कारियों के पक्ष में फिर एक मंत्री
राजनीतिक नेताओं द्वारा बलात्कार के लिए खुद महिलाओं को दोषी ठहराने की परंपरा में गोवा के मंरी दीपक धावलीकर का नाम भी जुड़ गया है। महिलाविरोधी चिंतन की कितना हावी है कि खुलकर महिला को ही अपने ऊपर होने वाली हिंसा के लिए दोषी ठहराया जाता है।