![बजट सत्र में जेएनयू विवाद की गूंज सुनाई पड़ने के आसार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b2732cc61c473c2b90005927cee32659.jpg)
बजट सत्र में जेएनयू विवाद की गूंज सुनाई पड़ने के आसार
जेएनयू विवाद का असर संसद के आगामी बजट सत्र पर भी पड़ने के आसार हैं क्योंकि संसद का कामकाज सुचारू रूप से चलाने को सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज बुलाई गई एक बैठक में विपक्ष ने इस मुद्दे पर सवाल उठाया और कांग्रेस ने गेंद सरकार के पाले में डाल दी।