बदलापर फिल्म से इतन तो साफ है कि भारत में आजकल फिल्में सिर्फ बनने के लिए ही बन रही है। दर्शकों के लिए उसमें कुछ तथ्य होना चाहिए इस पर सोचना शायद निर्माता-निर्देशक बंद कर चुके हैं। कुछ ट्विस्ट एंड टर्न देकर लगता है एक फिल्म में बस यही होना काफी है।
कल अनूप सिंह निर्देशित फिल्म किस्सा रीलीज हो रही हैं। फिल्म के निर्देशक का कहना है कि वह ऋत्विक घटक से काफ़ी प्रभावित हैं। भले ही यह फिल्म बड़े बजट की न हो लेकिन इसमें अच्छे कलाकार काम कर रहे हैं।