![मध्य प्रदेश के कई इलाकों में फैली किसान आंदोलन की आग, कई जगह तोड़-फोड़ और आगजनी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0c0c00d3e7ef8ce5240502da10fc74f2.jpg)
मध्य प्रदेश के कई इलाकों में फैली किसान आंदोलन की आग, कई जगह तोड़-फोड़ और आगजनी
मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन की आग मंदसौर के बाद राज्य के अन्य हिस्सों में भी फैल रही है। मंगलवार को हुई गोलीबारी में छः किसानों की मौत के बाद आंदोलन ने उग्र रूप भी ले लिया है।