![किसानों पर दोहरी मार, इस साल भी कमजोर मानसून की आशंका](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/063a7e51aff672ed22be81dcba79daea.jpg)
किसानों पर दोहरी मार, इस साल भी कमजोर मानसून की आशंका
नई दिल्ली। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की मार झेल रहे किसानों पर इस साल दोहरी मार पड़ने जा रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस साल मानसून सामान्य से 7 फीसदी कम रहेगा। मानसून पर अल नीनो का खतरा मंडरा रहा है, जिसके चलते बारिश का इंतजार लंबा खिंच सकता है। गौरतलब है कि पिछले साल भी मानसून सीजन (जून-सितंबर) के दौरान देश में सामान्य से 12 फीसदी कम बारिश हुई थी। गौरतलब है कि भारत में 70 फीसदी बारिश मानसून सीजन के दौरान पड़ती है।