![मायावती: शिवसेना को केन्द्र सरकार से बाहर करे भाजपा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3d978ead047f4d48c46c99932f5c5445.jpg)
मायावती: शिवसेना को केन्द्र सरकार से बाहर करे भाजपा
बसपा मुखिया मायावती ने मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति बंद करने के लिए मुसलमानों से उनका मताधिकार वापस ले लेने की शिवसेना की मांग के पीछे भाजपा की शह होने का आरोप लगाते हुए चुनौती दी है कि यदि ऐसा नहीं है तो भाजपा उसे केन्द्र सरकार से बाहर करके दिखाए।