![युवाओं को लक्ष्य बताएगा ‘कर्मभूमि’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6a1e25d4288b545c070f89a67a232354.jpg)
युवाओं को लक्ष्य बताएगा ‘कर्मभूमि’
बिंदास टीवी चैनल पर शुरू हुए नए धारावाहिक कर्मभूमि में पूरा जोर युवाओं पर है। 14 अगस्त से हर रविवार रात 10.30 बजे शुरू हुआ यह नया कार्यक्रम युवाओं पर केंद्रित होगा। इसमें सामाजिक जिम्मेदारी की सोच पर आधारित एक नए प्रकार का कार्यक्रम है।