
ओबामा ने माना फलस्तीन मुद्दे पर नेतन्याहू के साथ मतभेद
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि इस्राइल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू के साथ उनका कामकाजी किस्म का संबंध है जबकि इस बात को माना कि लंबित फलस्तीन मुददे को सुलझाने के लिए दो राष्ट्र के समाधान पर उनके बीच मतभेद है।