टाटा संस द्वारा साइरस मिस्त्री को टाटा स्टील के निदेशक पद से हटाने के प्रयासों के बीच मिस्त्री ने कंपनी के प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका और खास कर कंपनी के घाटे में चल रहे यूरोपीय कारोबार से निपटने के अपने तरीके का बचाव किया।
विदेशी रेसलर्स से फाइट में घायल हुए खली शुक्रवार शाम अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने कहा, 'मैं फाइट के लिए फिट हूं। 28 फरवरी को विदेशी रेसलर को पीटकर बदला लूंगा। खून के बदले खून निकालूंगा।'