पश्चिम बंगाल में मकर संक्रांति के मौके पर गंगासागर मेले के दौरान भगदड़ में 6 लोगों के मारे गए हैं। हादसे 15 अन्य के घायल होने की ख़बर है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर एनडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है साथ ही जो श्रद्धालु घायल हुए हैं उन्हें नजदीक के अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। दूसरी ओर पटना में कल हुए नौका हादसे में मरने वालों की संख्या 25 पहुंच गई है।
मकर संक्रांति के पर्व में पतंगबाजी के बीच तिल, चूड़ा, तिलकुट, गुड़, चीनी आदि की मिठास जमकर फैलेगी। इस वर्ष मकर संक्रांति शनिवार को मनाई जाएगी। पंडितों के अनुसार इस दिन दान-पुण्य का महत्व है।