![स्वामी बाज नहीं आएंगे, अब कहा प्रेस्टीट्यूट्स मीडिया बनाता है मनगढ़त कहानियां](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/80650ae0e1ed15d1fa9019c0bc250a6a.jpg)
स्वामी बाज नहीं आएंगे, अब कहा प्रेस्टीट्यूट्स मीडिया बनाता है मनगढ़त कहानियां
भाजपा के सांसद सुब्रमणियम स्वामी टिप्पणी करने से बाज नहीं आएंगे। देश के आर्थिक विशेषज्ञों और राजनीतिक हस्तियों पर वार करने के बाद अब उन्होंने मीडिया पर भी हमला बोला है। स्वामी नेे ट्वीट में कहा है प्रेस्टीट्यूट्स हर रोज जान बूझकर झूठी कहानियां बनाते हैं और यह उम्मीद करते हैं कि मैं उनके उकसावे में आकर जवाब दूंगा।