![खूबसूरत है कृति-सुशांत का राब्ता](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f0510a303488c3c9b038e58250f31630.jpg)
खूबसूरत है कृति-सुशांत का राब्ता
राब्ता का ट्रेलर जारी होने के बाद लग रहा है कि इस फिल्म कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी जम जाएगी। निर्देशक दिनेश विजन को उम्मीद है कि वह फाइडिंग फेनी, कॉकटेल, बदलापुर की सफलता को फिर दोहराएंगे।