![बिहार उच्च न्यायिक सेवा भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4ee1befe3ae83a0d4cfcf60e2293876e.jpg)
बिहार उच्च न्यायिक सेवा भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी
राज्य मंत्रिापरिषद ने बिहार उच्च न्यायिक सेवा जिला न्यायधीश (प्रवेश बिंदू) और बिहार असैनिक सेवा (न्याय शाखा) भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने को आज मंजूरी प्रदान कर दी।